


माटी के गणेश को बीज गणेश के रूप में अपने घर केे गमले में विसर्जन कर अंकुरित पौधा की सेवा करें
गणेश प्रतिमा में पौधा उगाने के लिए डाले बीज, घर के गमले में विसर्जन के बाद होगा अंकुरित

Multapi Samachar
कोरोना महामारी के चलते इस बार गुजरात में सार्वजनिक गणेश उत्सवों के आयोजन पर रोक है। सरकार ने नागरिकों को अपने घर में ही गणेश स्थापना करने व घर पर ही विसर्जन करने के दिशानिर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने आवास पर गणेश स्थापना के साथ प्लान ए प्लांट विथ गणेश का नया प्रयोग भी शुरू किया है। मुख्यमंत्री रुपाणी अपने नवप्रवर्तन व आधुनिक विचार को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, शनिवार को गणेश चतुर्थी पर राज्य की जनता को इस पर्व की शुभकामनाओं के साथ गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर प्लान ए प्लांट विथ गणेश का नया प्रयोग करते हुए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की। प्रतिमा में पौधा उगाने के लिए बीज डाले गये हैं, विसर्जन केबाद प्रतिमा की मिट्टी में रखा बीज अंकुरित होकर एक पौधे का रूप लेगा जिसे प्लान ए प्लांट विथ गणेश का नाम दिया गया है। गौरतलब है कि ग्रह राजयमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कोरोना महामारी के चलते एक सप्ताह पहले ही राज्य की जनता से आग्रह किया था कि सार्वजनिक स्थलों पर गणेश स्थापना नहीं करें, चार फीट से अधिक बडी प्रतिमा की स्थापना नहीं करें। सरकार की ओर से लोगों से अपील की गई थी कि लोग अपने घर पर ही गणेश प्रतिमा की स्थापना करें तथा घर पर ही विसर्जन करें। मुख्यमंत्री ने खुद इसकी पहल करते हुए जनता को एक संदेश देने का काम किया है। रुपाणी ने पौधे में परमात्मा की भावना को व्यक्त करते हुए पर्यावरणसंरक्षण के लिए इस अभियान से जुडने की लोगों से अपील की है।
इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान सीएम डैशबोर्ड से एशिया के सबसे बडे स्पेशल कोविड-19 सिविल अस्पताल अन्य अस्पतालों में उपचार के मॉनिटरिंग के साथ कोरोना संक्रमितों के साथ जिस तरह लगातार संवाद कायम कर उनका उत्साह बढाया व चिकित्सकों से चर्चा करते हुए लगातार उनके लिए चिकित्सकीय उपकरण व सुविधाओं के इंतजाम करते रहे वह तारीफ के काबिल रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मुख्यमंत्री के प्रयासों व गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतोष जताते हुए अन्य राज्यों व कई देशों को इसे अपनाने की सीख दी थी।
सेल्फी विथ गणेशा
इस वर्ष गणेशोत्सव को बनाए कुछ खास,
मुलतापी समाचार के साथ।
आज से लेकर विसर्जन तक अपने घर के गणेश जी के साथ सेल्फी लेकर हमें भेजे।
हम इसे प्रतिदिन अपने वेब पोर्टल http://www.multapisamachar.com के माध्यम से प्रकाशित करेंगे।
सेल्फी के साथ नाम और पता अवश्य लिखे।
सम्पर्क :- मनमोहन पवार-9753903839
प्रदीप डिगरसे रोंढा-9584390839,
शिवा पंंवार -70495 84583
मुलतापी समाचार
सेल्फी विथ गणेशा मुलतापी समाचार की एक विशेष पहल माटी के गणेश को बीज गणेश के रूप में अपने घर केे गमले में विसर्जन करें। आप भी अपने घर के बणेशजी की फोटो लगवा सकते है,अपने क्षेत्र की खबरें लगा सकते है संपर्क करें हमारे व्हाटसव मो नं. पर
जय गणेश देवा 🙏🙏
LikeLiked by 1 person
गणपती बप्पा मोरीया, अगले बरस तू जल्दीआ
LikeLike