
जिले की अन्य नदीयांं ऊफान पर -सावधान
ब्रैकिंग न्युज : माचना नदी में आयी बाढ नदी का पानी पूल के उपर से बहा, नदी में ऊफान, इंदौर बैतूल हाइवे मार्ग प्रभावीत नदी के दोनो तरफ
होमगार्ड के सुरक्षागार्ड नदारत,
हो सकती है बडी दुर्घटना
Multapi Samachar
बैतूल। जिले में शुक्रवार की रात से तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बैतूल से भोपाल के बीच सड़क संपर्क शनिवार की सुबह 7 बजे से बन्द हो गया है। शाहपुर तहसील के भौरा के पास सुखी नदी में बाढ़ के कारण पुल पर पानी आ गया है। धार और भौरा के पास वाहनो की लंबी कतारें लगी हुई है। बारिश लगातार जारी रहने के कारण शाहपुर में भी माचना नदी का पानी पुल पर आ गया। इससे शाहपुर और बैतूल के बीच भी सड़क सम्पर्क टूट जाएगा।
जिले में 24 घंटे से हो रही तेज बारीश के कारण नदियाेें में ऊफान उठने लगा है, जिले की प्रत्येक नदियों के बहाव में आज तेजी देखी गयी है, जिले से निकलने वाले मार्ग में आने वाली नदियां अपने चरण सिमा पर पहुंची
शुक्रवार रात से बारिश का दौर निरंतर जारी है जिलेभर में लगातार बारिश होने से माचना नदी उफान पर आ गई थी। दोपहर 1 बजे माचना नदी के पुल पर से पानी जा रहा था। पुल पर पानी होने से खेड़ी-परतवाड़ा समेत फोरलेन पर जाने वाले मार्ग का रास्ता करबला के पास से बंद कर दिया गया। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही। पुल के दूसरी तरफ भी वाहनों के पुल से गुजारने पर रोक लगा दी गई थी। इससे वाहन दूसरे मार्ग से होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे।
मुलतापी समाचार
देखे पुरा विडियों
जिले कीे खबर पाने के लिए मुलतापी समाचार का युटूब विडियों चैनल लाइक करें, सब्सक्रराबकरें, शेयर जरूर करें हमारे वेबसाइट, युटूब विडियों चैनल पर संपर्क करें 9753903839