
डॉ सुनीलम ने केंद्र सरकार से जेईई, एनईईटी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की
वर्चुअल परीक्षा आयोजित करे सरकार
वीडिओ बनाकर प्रधानमंत्री को भेजने की अपील
Multapi Samachar
पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने केंद्र सरकार से जेईई, एनईईटी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि देश में 24 लाख युवाओं द्वारा यह परीक्षा दी जानी है। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की आवाजाही से बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है। यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 लाख तथा मरने वालों की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है। मरने वालों में तमाम ऐसे लोग शामिल है जो कोरोना संक्रमण की दृष्टि से सुरक्षित माने जाते हैं। डॉ सुनीलम ने ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया का ढकोसला करने वाली सरकार को वर्चुअल परीक्षाएं आयोजित करनी चाहिए। डॉ सुनीलम ने कहा कि संपूर्ण विपक्ष द्वारा जेईई, एनईईटी की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग के बावजूद अब तक परीक्षा स्थगित नहीं किया जाना सरकार के युवा विरोधी अढ़ियल रूख को दर्शाता है। डॉ सुनीलम ने कहा कि देश का एक बड़ा इलाका कोरोना के अलावा बाढ़ से भी पीड़ित है। डॉ सुनीलम ने कहा कि देश के युवाओं को सर्वोच्च न्यायालय से उम्मीद थी कि वह हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय देगा लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने देश के युवाओं को निराश किया है। डॉ सुनीलम ने युवाओं से अपील की है कि यदि सरकार उनकी बात नहीं सुनती तथा सर्वोच्च न्यायालय से भी उन्हें न्याय नहीं मिलता तो उन्हें सत्याग्रह की घोषणा करनी चाहिए तथा परीक्षाओं के सम्बंध में स्वयं निर्णय लेना चाहिए।
सोशल मीडिया पर अपना वीडिओ बनाकर प्रधानमंत्री को भेजने की अपील की है।
डॉ सुनीलम ने लखनऊ में छात्र सभा के नेतृत्व में परीक्षा स्थगित किये जाने वाले आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किये जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा समय आने पर सरकार को माकूल जबाब देंगे। मुलतापी समाचार