
बैतूल – बड़ी खबर आ रही है मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से
Multapi Samachar
जहाँ बरसात के मौसम में ट्यूबवेल से अपने आप पानी उगलते तो देखा सुना होगा। लेकिन कोई ट्यूबवेल ज्वलनशील पदार्थ उगले तो हैरानी तो होती है. आज ऐसा ही एक बोर देखा गया जिससे कि डीजल जैसा पदार्थ बाहर निकल रहा है. जिसे देख ग्रामीण दंग रह गए.
साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले चारबन गांव के पास सेलगांव पंचायत में सालों से बन्द पड़े बोर में डीजल निकल रहा है. ग्रामीणों ने दो दिन पहले देखा था तभी से लोग यहाँ से कुप्पी, बाटल भरकर ले जा रहे है. लोगों के द्वारा ट्यूबवेल में हाथ डालकर कच्चे तेल जैसे पदार्थ को अपने घर ले जा रहे है।
गांव के लोगो का कहना है की पूरे दिन खड़े रहने पर भी उनका नम्बर नही लग रहा लोगो ने अपने डम्पर ट्रेक्टर गाड़ी सबके टैंक फुल कर लिए है
साईंखेड़ा पुलिस को जब इसकी सूचना मिली टीआई रत्नाकर हिंगवे और बैतूल से पीएचई विभाग की टीम यहा पहुुची है.
साईंखेड़ा थाना टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया है कि
सालों से बन्द पड़े बोर से दो दिन पहले पानी बहना शुरू हुआ और उसके बाद से कच्चे तेल जैसा पदार्थ बहने लगा है जिसे ग्रामीणों ने देखा उसके बाद लोगो की भीड़ यहाँ लग गई और तेल को भरकर ले जा रहे थे पुलिस मौके पर पँहुची है और लोगो को यंहा से दूर किया है बोर को निगरानी में लिया गया है.
मुलतापी समाचार
देखेे पुरा विडियों
मुलतापी समाचार का युटूब चैनल लाइक करें,सबस्क्राइब करें, शेयर जरूर करें