
राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव जी पार्टी की संगणनात्मक गतिविधियों में तेजी और मजबूती लाने के लिए हैदराबाद की फ्लाइट से 23/08/2020भोपाल में पहुँच कर रात्रि को ही बाया रोड ओरक्षा में श्री राम राजा सरकार और दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ का आशीर्वाद प्राप्त कर 25 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर .पहुँचे, उनके साथ राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के राष्टीय महासचिव श्री जय सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र त्रिपाठी जी भी विजिट पर हैं।
राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव और उनके साथ विशेष रूप से ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे उनके साधियों का ग्वालियर सिटी सेंटर में हाई कोर्ट ग्वालियर के वरिष्ठ शासकीय पैनल अधिवक्ता
श्री कृष्णपाल सिंह सेंगर और उनके सहयोगी एड. दिनेश सिंह सिकरवार तथा एड. अटल माहौर, रामरवन सिंह माहौर, योगश सिंह और तमाम साथियों और बुद्धिजीवियों द्वारा सुशील कुमार यादव और जय सिंह चौहान व उनके साथियों का भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम निजि अधिवक्ता चैंबर आवास पर वाणिज्य कर विभाग के बगल में संपन्न हुआ 25 अगस्त को ही राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुमावली विधान-सभा क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार एड. दिनेश सिंह सिकरवार के साथ ग्वालियर की राजनैतिक आवश्यक बैठक कर सायं -6 बजे मुरेना प्रवास पर पहुँचाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के अविलंब विस्तार और विधान सभा उप चुनाव हेतु योग्यतम प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा की तथा कहा कि राष्ट्रीय वंचित पार्टी मध्य -प्रदेश में जनहितैषी पार्टी बन कर उतरेगी और जनता की सेवा समर्पित होकर पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ मध्य-प्रदेश में तीसरे विकल्प रूप में जनता के समक्ष जायेगी और आगामी चुनाव में ऐतिहसिक संघर्ष और संकल्प शक्ति प्रदर्शन पर जनमत का आशीर्वाद प्राप्त कर राष्ट्रीय वंचित पार्टी के विधायक चुनकर आयेंगे इन जनप्रतिनिधयों द्वारा जन सेवा अच्छे और बेहतर तरीके से कैसे जनता जनार्दन की सेवा की जाती है और कैसे जानी चाहिये इसकी मिशाल बनेंगे ऐसे महत्वपूर्ण विषयों और मुरेना जिले की सभी विधान -सभा क्षेत्रों की आवश्यकताओं और इन विधान सभा क्षेत्रों की समस्याओं पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एड दिनेश सिंह सिकरवार से विस्तार से विचार विमर्श किया इस संबध में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुमावली विधान-सभा क्षेत्र क्रमांक -5 के पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार एड दिनेश सिंह सिकरवार ने चंबल संभाग और विशेष कर पाँचो विधान सभा सीटों के ग्रामीण विकास और कृषि और शहरी क्षेत्रों के मजदूरों, किसानों , शिक्षित, अशिक्षित वेरोजगारों युवाओं व अतिथि शिक्षकों आशा कार्यकर्ताओं,आँगनवाडी़ कार्यकर्ताओं व सहायिकिओं तथा विशेषकर दिव्यांँग जन भाई बहनों और कृषि पशुपालन आदि महत्वपूर्ण दूसरे विषयों पर चर्चा करने के बाद अपनी ओर से एक मसौदे यहाँ की समस्याओं और विकास के संबंध में प्रस्तुत किया कि पार्टी इन क्षेत्रीय मुद्दों अपने घोषणा पत्र में शामिल करे जिससे यहाँ के लोगों का समग्र विकास हो सके और शोषण बंद किया जा सके इस अंचल के लोगों के गरीब मजदूर किसान बेरोजगारों के पलायनवाद को रोका जाये और इस अंदाज में जातीयता का जहर फैला कर जो सियासत की जा रही है उसे रोका जा सके चंबल संभाग के युवाओं ने हमेशा देश की बलिदानी सेवा की है लेकिन अभी तक तमाम नेताओं देश को गौरवान्वित करने वाले यहाँ के युवाओं बेरजगारों मजदूरों किसानों के साथ ऐतिहासिक अत्याचार शोषण करते हुऐ किऐ हैं इस अत्याचार,अन्याय और शोषण के खिलाफ राष्ट्रीय वंचित पार्टी जन-मत के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हुऐ एक जुट होकर दुःख, दर्द में भागीदार बन कर संघर्ष करेगी बैठक में एड .दिनेश सिंह सिकरवार के मसौदे की वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने मंजूरी प्रदान करते हुऐ कहाँ में अंतिम श्वांस तक चंबल घाटी के लोगों के साथ सक्रिय होकर संघर्ष करुंगा मुझे चंबल के वीर सपूतों शहीदों और यहाँ के वीर नौजवानों मेहनत कश किसानों और मजदूरों पर गर्व है में यहाँ की माटी और यहाँ के लोगों को सर झुकाकर प्रणाम करते हूँ।
पार्टी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बेठक करने के बाद अंबाह और पोरसा का भी भ्रमण किया वहाँ पहुंच कर पोरसा शिवम् कालेज के डायरेक्टर श्री दिनेश शर्मा जी और एड. सतेन्द्र सिंह तोमर को उत्कृष्ठ कार्योंं के लिए उनके निज निवास पहुंच कर उनको पार्टी और अपनी ओर से मोमेन्टो भेट कर सम्मानित किया । तथा पोरसा लम्बे समय से सेवा कार्य कर रहे जनप्रतिनिधि श्री मोहन सिंह तोमर जी का भी सम्मान किया तथा इन सम्मानित समाजसेवियों से अंचल के लोगों और यहाँ की समस्याओं पर गहन और गंभीरता से विचार विमर्श किया कि किस तरह से जल्दी से जल्दी यहाँ की समस्याओं को समाप्त कर यहाँ को लोगों के साथ हो रहे शोषण को समाप्त किया जा सकता है।
संपूर्ण दौरे में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड दिनेश सिंह सिकरवार, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के राष्टीय महासचिव जय सिंह चौहान और पार्टी के राष्ट्रीय नेता भूपेन्द्र त्रिपाठी आदि महत्वपूर्ण समाज सेवा और पार्टी के कार्यकर्ता गण साथ रहे मुरेना दौरे के बाद पार्टी अध्यक्ष अपने साथियों सहित वाया रोड शिवपुरी जिले के दौरे पर निकल गये राष्ट्रीय वंचित पार्टी विधान-सभा सभा उप चुनाव में सभी 27 विधान -सभा सीटों पर पूरी मजबूती व ताकत के साथ संपूर्ण दृढ़ सेवा संकल्पों के चुनाव मैदान में जन समर्थन प्राप्त करने हेतु वचनवद्ध होकर चुनाव में ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ समाज सेवी गरीब मजदूर किसान बेरोजगारों और शहीदों के परिवार के लोगों को चुनाव में उतारेगी।।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके बाद तुरंत ही बिना रूके भिंण्ड दौरे पर पहुंच रहे हैं।
-एड. दिनेश सिंह सिकरवार राष्ट्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय वंचित पार्टी