बैतूल :- प्राचार्य जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. विजेता चौबे ने बताया महाविद्यालय में प्रवेश सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश संंंबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रवेश समय सारणी अनुसार आवंटित महाविद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार प्रवेश शुल्क पोर्टल पर दर्ज है। प्रवेश शुल्क की आधी राशि का भुगतान एमपी ऑनलाइन के ई-प्रवेश पोर्टल पर प्रदत्त शुल्क लिंक से ऑनलाइन शुल्क नेट बैंकिंग/एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई वॉलेट अथवा अधिकृत कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकते हैं तथा महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य आरंभ होने पर शेष शुल्क की राशि दो किश्तों में प्रवेशित महाविद्यालय में ऑनलाइन जमा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के पात्र आवेदक प्रवेश शुल्क भुगतान के समय पोर्टल पर योजना का चयन कर नि:शुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक/स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन शुल्क जमा करने के उपरांत शैक्षणिक सत्र आरंभ होने पर कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा घोषित समय सीमा में प्रवेश प्राप्त करने वाले महाविद्यालय में उपस्थित होकर मूल टीसी एवं अन्य दस्तावेज जमा करेंगे, तभी प्रवेश नियमित माना जाएगा। समय सीमा में दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में आवेदक का प्रवेश स्वत: निरस्त माना जाएगा।
छात्र-छात्राएं इस संबंध में महाविद्यालय के ऑनलाइन डेस्क सेंटर के अधिकारियों प्रो. बीआर खातरकर मो.-9425656890, डॉ. जीपी साहू मो.- 9424405544 अथवा प्रो. राजेश शेषकर मो.-9926453906 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल