कोरोना मरीजों की सेवा करते करते खुद की जिंदगी की गवां बैठी – MY नर्स
MY हॉस्पिटल में नर्स के रूप में थी कार्यरत बैतूल (सारणी) की बेटी

Multapi Samachar
मध्यप्रदेश के बैतूज जिले के कोलमांइस क्षेेेत्र सारणी के प्रतिष्ठित ऐरुलु परिवार की 35 वर्षीय बिटिया का इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिरुपति ऐरुलु के बड़े भाई WCL कर्मचारी राजू ऐरुलु की पुत्री शालिनी जय पीलैया इंदौर के MY हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी और कोविड सेंटर में पदस्थ थी।
इसी दौरान वह खुद कोरोना संक्रमित हो गई थी और MY हॉस्पिटल में ही उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी थी लेकिन फिर उन्हें फेफड़ों में संक्रमण हो गया और इससे वह नहीं उबर पाई। गुरुवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे उनका निधन हो गया।
शालिनी के निधन का समाचार सारणी पहुंचते ही ऐरुलु परिवार सहित पूरे सारणी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । प्राप्त जानकारी अनुसार शालिनी के निधन के कुछ ही घंटों के बाद इंदौर में उनके पति एवं कुछ सगे संबंधियों और अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है । सारणी सहित बैतूल जिले के कई राजनेताओं, अधिकारियों, पत्रकारों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने शालिनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं