
मुलताई।नगर पालिका मुलताई CMO राहुल जी शर्मा का टिमरनी क्षेत्र में स्थानांतरण होने पर “सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल सेवा समिति” द्वारा सम्मान कर मां ताप्ती जी का छायाचित्र भेंट किया। आप सदा प्रगति पथ पर सफलता प्राप्त करें,ऐसी समिति की ओर से मंगल शुभकामनाएं हैं।आपका कार्यकाल मां ताप्ती के श्री क्षेत्र के लिए के विकास में बहुत महत्वपूर्ण रहा, इसी के साथ सीएमओ महोदय ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने अनुभव साझा किये।
जिसमें हेमंत शर्मा, पंजाबराव चिकाने, हनी भार्गव,डॉ ठाकुर जी,मनीष माथनकर, त्रिभुवन देशमुख आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवा पवार, न्यूज एडिटर, मुलताई, मुलतापी समाचार