
आदिवासी ग्रामीण बिजली के लिए मौहताज कई सालों से
नेता आते है वादे कर जाते है लेकिन बिजली की पोल तक नही लगा पाये है?
मुलतापी समाचार
मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत रामपुरके अन्र्तगत आने वाले ग्राम घोघरा भतोडी गांव आज भी अंधेरे में है। जहां ना ही बिजली हैं और ना ही ग्राम में पहुंचने के लिए पक्की सड़क,जयस संगठन के निरीक्षण में पाया गया की रामपुर पंचायत में घोघरा सहित दो और गांव है जहां बिजली और सड़क नहीं है और इन गांवों की जनसंख्या लगभग तीन हजार है। देश को आजादी मीलने के आज 73 सालो के बाद भी ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं
समाज सेवी लक्ष्मण नर्रे ने बताया कि ग्राम कई सालों से अंधेरे में रहने को मजबूर है एवं विकास का दम भरने वाली सरकार भी गांव में अब बिजली की व्यवस्था नहीं करा पाई है। कई मूलभूत सुविधा है जो गांव आने से पहले ही बीच में दम तोड़ देती है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व शासन प्रशासन को कई बार गांव की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने आज तक गांव की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
विधायक द्वारा भी मिले हैं तो, सिर्फ आश्वासन

लक्ष्मण मालवीय द्वारा बताया गया कि यहां प्राथमिक और मिडिल स्कूल है परंतु एक ही शिक्षक है। इसके अलावा अन्य प्रभार भी शिक्षक के पास है शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए शिक्षक सूत्रधार होता है यदि बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे, तो ग्राम का विकास कैसे हो पाएगा। सरकार पंचायतों में बहुत सारी योजनाएं चला रही है। लेकिन ग्राम के युवा वर्ग एवं कृषकों को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यो पर भी ध्यान देना होगा। तभी हमारा ग्राम उन्नति करेगा। इसी दौरान जयस संगठन जिला उपाध्यक्ष रितेश परते, जगदीश नर्रे,लक्ष्मण मालवीय, सचिन, बसंत, हलदार, स्वरूप,संदीप,प्रकाश, व अन्य कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
सरकार से अपील है समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर आदिवासी ग्राम वासियों को रोशनी प्रदान करें
मुलतापी समाचार द्वारा जनता केे हित के बातेे लेकर आपके सामने
लाइक, शेयर, कमेंट जरूर करें
आपके क्षेत्र की समाचार प्रकाशन के लिए समंपर्क जरूर करें
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं
