
Multapi Samachar
बैतूल। अति बारिश के चलते जिले के सभी ब्लॉकों में सोयाबीन और मक्के की फसल खराब होने के बाद किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी तेज हो गई है। आज जिले के कांग्रेसजनों ने कलेक्टरेट कार्यालय के सामने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और 40 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा किसानों को दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
इस प्रदर्शन में खासतौर से देखने में आया कि फसलें खराब होने के बाद चिंतित किसान जैसे ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपने जिला मुख्यालय पहुंचे, वैसे ही इस मुद्दे को हथियाने के उद्देश्य से कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता आगे-आगे होने लगे और देखते ही देखते किसानों की दुखती रग को राजनीति का हथियार बनाते हुए कांग्रेसजनों ने इस प्रदर्शन को हथिया लिया और बेचारे पीडि़त किसान अधिकारियों को अपनी व्यथा ढंग से सुना भी नहीं सके। कलेक्टरेट कार्यालय में भी बेचारे किसान चुपचाप पीछे खड़े रहकर तमाशा देखते रहे और फोटो खिंचाने की होड़ में कांग्रेसी ही अधिकारियों को इन किसानों की व्यथा सुनाते नजर आए। खासबात यह है कि ज्ञापन सौंपने के तत्काल बाद कांग्रेस के नेता मौके से चलते बने।
जानकारी कें मुताबिक सैकड़ों की संख्या में हाथों में खराब हुई फसल लेकर किसान कलेक्टरेट कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां ज्ञापन के दौरान किसानों का नेतृत्व कर रहे कांगे्रसजनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अतिबारिश के चलते जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पीला मोजेक नामक बीमारी के चलते नष्ट हो गई है। हालात यह है कि अब यह फसल किसानों के कोई काम की नहीं रह गई। प्रदर्शन को उग्र करने के उद्देश्य से कांग्रेसजनों ने खराब फसल को आग भी लगा दी, ताकि मीडिया में इस मामले को अच्छे से अच्छा कवरेज मिल सके।