
बाईक में पल्लू फसने के कारण कोसमी डेम के पास हुई दुर्घटना में महिला की मौत
अपील बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाये, और पिछे बैठे महिलाएं अपने साडी पल्लू का जरूर ध्यान रखे , दूर्घटना से देर भली
Multapi Samachar
बैतूल । बैतूल भोपाल फोरलेन पर कोसमी डेम के पास हाइवे पर महिला कोदारोटि की रहने वाली है की बाइक से गिरने कारण मौत प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक बैतूल भोपाल की ओर जा रही थी तभी कोसमी डेम केे पास पहुंचते ही बाइक मे साडी का पल्लू आ जाने के कारण कारण चेनस्पाकिटआचान रूक गया गाडी अचानक पूरी तरह जगह पर रूक गयी गाडी जगह पर गिर गई जिससे पिछे बैठी महिला रोड पर गिर जाती है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसके बाद महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जिसके बाद वहां खडे लोगो ने 108 एम्बूलेंस को सहायता हेतु बलाया जिससे उन्हे अस्पताल भेजा गया।
महिला कोदारोटि की है रामकली बाई सोनी आज अपने बड़े बेटे के साथ सांईखेड़ा मायके में अपने पिताजी की बरसी में आई थी वापस लौटते समय बाईक में पल्लू फसने के कारण कोसमी डेम के पास घटना घट गई जिसमें मौके पर ही इन्होंने दम तोड़ दिया ईश्वर इनकी मृत आत्मा को शाँति प्रदान करे।
मुलतापी समाचार
रुद्राक्ष बोरिकर, बैतूल द्वारा प्राप्त
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं