
मुलतापी समाचार
सलैया के आगनवाडी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह 1सितंबर से 30 सितंबर आगनवाड़ी केंद्र में पोषण आहार के बारे मे बताया गया तथा 6 माह के बच्चे को पूरक पोषण आहार कैसे देना है इसके बारे मे महिलाओं को बताया गया और गृभवती माताऐ को आयरण केलिशयम को किस प्रकार से लेनी हैं और बच्चे का टिकाकरण जरूर करना चाहिए उसके बारे मे बताया गया आगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती साहूँ ,लक्ष्मी सराठे, बेबी दरवाई,और आशा कार्यकर्ता अनिता पँवार ,सरिता यादव आदी अपनी उपस्थिति दी गई और महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
