कालापीपल अज्ञातचोरों ने शाम को ताले तोड़कर घर की नकदी चुरा ली आस पास के लोगो के देखने के वजह से बड़ी चोरी होने से बच गई वार्ड न. 6 सरस्वती काॅलोनी निवासी दुर्गेश मेवाड़ा जो के करीब छः महीने से अपने गाँव को गए हुए थे वही अज्ञात चोरों ने बुधवार शाम ताला तोड़कर कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़े तथा सामान बिखेर कर जेवर व एल.ई.डी टीवी ले गए…
कालापीपल से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट