
कांग्रेस के नेतृत्व में हजारों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की है

जिसमें बैतूल विधायक निलय डागा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, पूर्व बैंक प्रशासक अरुण गोठी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष तरुण कालभोर के नेतृत्व में हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन
जिले में अतिवृष्टि से हुई फसलों के बर्बाद होने के बाद 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा और सम्पूर्ण बिजली बिल माफ करने सहित अन्य माँगों को लेकर विधायक निलय डागा के साथ हजारों किसानों ने सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश के बैतूल में अतिवृष्टि के चलते खरीफ की फसल खराब हो जाने से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. नाराज किसानों ने बैतूल कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. हाथों में खराब मत लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान बैतूल कलक्ट्रेट पहुंचे और परिसर में धरना देकर नारेबाजी की. इस दौरान अधिकारियों को फसल भी दिखाई.
कांग्रेस और बैतूल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में खराब हुई फसल को हाथ में लेकर हजारों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे.
बताया जा रहा है कि अतिवृष्टि के चलते खरीफ की फसल सोयाबीन, मक्का के अलावा सब्जीयाँ भी पूर्णतः खराब हो चुकी है। फसल खराब होने से किसानों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसानों ने मांग की है कि 1 साल पहले शिवराज सिंह चौहान ने ₹40000 मुआवजा देने की मांग की है. तो उन्हें देना चाहिए और फसलों का सर्वे कराने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैतूल विधायक निलय डागा ने 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर और खसरा नम्बर के अनुसार फसलों काऔ सर्वे करवा कर मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कमलनाथ सरकार में हुए एक लाख रुपये तक कर्जा माफ हुआ है उस कार्य को आगे बढ़ाए और प्रत्येक किसानों का दो लाख रुपये तक माफ करें।