
मुलतापी समाचार
बैतूल । आमला-बैतूल के बीच चलने वाली एबी शटल अब इटारसी तक विस्तारित कर दी गई है। जिले के लोगों द्वारा की जा रही इस बहुप्रतिक्षित मांग को सांसद डीडी उइके द्वारा रेल मंत्रालय के समक्ष रखकर इसकी आवश्यकता के बारे में लगातार पत्राचार किया गया था। सांसद श्री उइके की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा एबी शटल को इटारसी तक विस्तारित करने हेतु स्वीकृति दे दी गई है।
कोविड-19 की परिस्थितियों के सामान्य होने पर जब रेल यातायात सुचारू होगा तब 51239/51240 पैसेंजर ट्रेन आमला से इटारसी के बीच चलेगी। रेल मंत्रालय द्वारा तत्संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में कई स्थानों पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद हो रहा है अथवा उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित कर दिया जा रहा है, ऐसी परिस्थितियों में जिले की आम जनता की सुविधा के लिए एबी शटल को इटारसी तक विस्तारित करना अपने आप में चुनौती थी जिसे सांसद दुर्गादास उइके द्वारा लगातार प्रयास कर सफलता हासिल की गई। सांसद श्री उइके ने इस हेतु रेल मंत्री पियुष गोयल का आभार व्यक्त करते मांग की है कि जब भी ट्रेन का संचालन आरंभ हो तब इसे नए ईएमयू रैक के साथ संचालित किया जाए।
मुलताई की जनता की भी मांंग ऐबी सटल का प्रारंभ मुलताइ से इटारसी हो
सांसद जी से ऐबी शटल पेंसजर का संचालन हेतु अपील, मुलताई से इटारसी तक प्रारंभ किया जाये जिससे मुलताई विधानसभा क्षेत्र की जनता को यात्रा में सुगमता हो सके जिससे आमला-मुलताई केे बीच के गांव के नागरिक अपनी फसल सब्जी भाजी का विक्रय करनेे हेतु शहर जा सकें