
Multaip Samachar
घोड़ाडोंगरी ! पोषण माह के दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना- घोड़ाडोंगरी के सेक्टर-जुवाड़ी के आंगनबाडी केन्द्रों में की जा रही पोषण जागरूकता गतिविधियां जिसके अंतर्गत महिलाओं में खून की कमी के लक्षण की जानकारी, इससे बचने के
उपाय आयरन युक्त भोज्य पदार्थों के साथ खट्टे पदार्थों का सेवन,
खून की कमी के कारणों जैसे खाली पेट चाय/कॉफ़ी का सेवन से बचाव, भोज्य पदार्थों के सेवन से 1 घन्टे पूर्व एवं उपरांत चाय/कॉफ़ी के सेवन से बचने की सलाह,

टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान,बच्चों का पूर्ण टीकाकरण,गर्भवती होने पर महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र पंजीकरण से समय पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा,
प्रसव पूर्व जाँच, टीकाकरण, पूरक पोषण आहार की सेवाएँ,
प्रथम गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्राप्त हो सके ऐसी समझाईश दी जा रही है जो गर्भ से ही बच्चों के 1000 दिवस के दौरान विशेष ध्यान दिया जाकर आने वाले बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखा जा सकता है l
मनमोहन पंवार
प्रधान संपादक
9753903839