इंदौर हाइवे पर हुआ बड़ा गड्ढा, हादसों की आशंका
खेड़ी सांवलीगढ़। इंदौर हाइवे पर देवगांव के पास हुआ गड्ढा।
खेड़ी सांवलीगढ़ / बुधवार-गुरुवार की रात में हुई भारी बारिश से बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर देवगांव के पास निजी अस्पताल के सामने पुलिया पर एक बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया है। इससे हाइवे पर हादसों का डर बना है। बताया जाता है कि हाइवे पर 3 फीट लंबा, 4 फीट चौड़ा और लगभग 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे हाइवे से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। बताया जाता है कि पुलिया का निर्माण भी बेढंगे तरीके से हुआ है। बीते साल भी इसी स्थान पर एक गड्ढ़ा हो गया था। अभी गड्ढे के आसपास चूना डालकर पत्थर भर रखे गए हैं, लेकिन रात में तेज गति से गुजरने वाले वाहन यहां हादसों का शिकार हो सकते हैं। इसकी जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की गई है।
- पुरुष प्रधान संस्कृति को पीछे छोड़ते हुए छह बेटियों और एक बेटे ने दिया पिता की अर्थी को कंधा
- GRS ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कपिल धारा योजना के कूप की 1 लाख रुपये से अधिक की राशि गमन किया, किसान हो रहा परेशान
- GRS ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कपिल धारा योजना के कूप की 1 लाख रुपये से अधिक की राशि गमन किया, किसान हो रहा परेशान
- Multai कोविड केयर सेंटर में भर्ती 3 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
- आज की कोरोना हेल्थ बुलेटिन 244 पार