इंदौर हाइवे पर हुआ बड़ा गड्ढा, हादसों की आशंका
खेड़ी सांवलीगढ़। इंदौर हाइवे पर देवगांव के पास हुआ गड्ढा।
खेड़ी सांवलीगढ़ / बुधवार-गुरुवार की रात में हुई भारी बारिश से बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर देवगांव के पास निजी अस्पताल के सामने पुलिया पर एक बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया है। इससे हाइवे पर हादसों का डर बना है। बताया जाता है कि हाइवे पर 3 फीट लंबा, 4 फीट चौड़ा और लगभग 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे हाइवे से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। बताया जाता है कि पुलिया का निर्माण भी बेढंगे तरीके से हुआ है। बीते साल भी इसी स्थान पर एक गड्ढ़ा हो गया था। अभी गड्ढे के आसपास चूना डालकर पत्थर भर रखे गए हैं, लेकिन रात में तेज गति से गुजरने वाले वाहन यहां हादसों का शिकार हो सकते हैं। इसकी जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की गई है।
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं