
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से जहाँ कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. आज जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में रिकॉर्ड 73 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आँकड़ा 1500 के करीब पहुंच गया है.
शनिवार को बैतूल ब्लॉक में 2, आठनेर में 12, भीमपुर में 10, चिचोली में 3, मुलताई में 10, घोड़ाडोंगरी में 7, भैसदेही में 6, शाहपुर में 2, आमला में 9, और सेहरा ब्लॉक में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वही जिले में कोरोना से मौत का आँकड़ा 34 पर पहुंच गया है. मृतकों में अधिकतर लोग 60 वर्ष से अधिक आयु वाले है.
जिले में पिछले 15 दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना के नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1448, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 930 है.
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो रही है कि शासन प्रशासन के पास कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए बैरिकेड तक खत्म हो चुके हैं.
साथ ही कोविड सेन्टरों में बेड की कमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को होम आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.
जिले में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने से कोरोना का संक्रमण और भी बढ़ता जा रहा है.