
रक्त दाताओं के द्वारा 40 यूनिट रक्तदान
पलंग नहीं होने पर खटिया पर लेट कर किया रक्तदान

मुलतापी समाचार
अखंड भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत ग्राम हेटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त दाताओं के द्वारा 40 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें प्रमुख रुप से मासौद सरपंच भास्कर मगरदेजी, दुनावा मंडल अध्यक्ष परसरामखाकरे जी, मुलताई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेशजी हिंगवे, युवा मोर्चा मुलताई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंदुसरोदे एवं समाजसेवी भाई साहब श्री आशीष जी पवार नितेश पवांर प्रवीण पवांर कैलाश जी देशमुख अरूण पवांर सहित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता एवं ग्राम के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान का आयोजन संपन्न हुआ।
मनमोहन पंवार, प्रधान संपादक, मुलतापी समाचार
खबर,सूचना, विज्ञापन और विशेष कवरेज के लिए सम्पर्क करें