
कार और बाइक की भिड़ंत में उड़े परखच्चे
मुलतापी समाचार
आशीष पवार, दुनावा
छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर दुनावा के पास हुआ हादसा , जिसमे बाइक दुनावा की ओर से मुलताई जा रहा था और कार सवार मुलताई की ओर से आने वाली कार ने दुनावा के पास भिड़ंत हो गई।

दुनावा रिन घाट पर कार से भीषण हादसा जिसमे बाइक चालाक बंटी देशमुख एंव सुदामा कौशिक की मौत दोनों दुनावा निवासी है और वे अपनी मोटर साइकल से मुलताई जा रहे थे एंव मुलताई से तेज रफ़्तार से आ रही कार पहले रोड के साईड से लगी रेलिंग से टकराई और फिर मोटर साईकिल को चपेट में ले लिए जिससे दोनों दुनावा निवासी को काफी गंभीर चोटे आई एंव उनकी दुखद म्रत्यु हो गई कार चालाक भी घायल है।


- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं