
पौधे रोपण
मुलतापी समाचार
गुणवंत बाबा समिती ग्राम व अनुसया सेवा संगठन के सदस्य द्वारा सेंदुरजना ग्राम मे सभी के सहयोग से पौधे रोपण कार्य, गुणवन्त आसरम ओर गाव मे चोक चोहराह व ग्राम मे जाने वाली रोड के किनारे पौधे रोपित किये गये व संगठन के सदस्य द्वारा उनहे पालन पोषण का संकल्प लिया ओर सभी को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बताया जिसमे ग्राम को हरियालि युकत बनाने का संकल्प लिया ओर हर शुभ कार्य पर पौधा रोपित करने का संकल्प दिलाया।
संगठन के सदस्य शैलेन्द्र मानकर ने बताया कि नगर मे सभी के सहयोग से ओर भी पौधे का रोपण किया जायेगा ओर सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये संगठन के माध्यम से जगरुक किया जायेगा।
गुणवंत समिती ग्राम सेंदुरजना के सदस्य
सचिन मानकर, राहुल मानकर, नरेश गायकवाड ,गंगाधर मानकर,
ग्रामीण अनुसया सेवा संगठन के सदस्य
शैलेन्द्र मानकर, प्रवीण मानकर सतीश धोटे रमेश मानकर अन्य साथियों सहित