
बैतूल:- नगर पालिका परिषद बैतूल कचरा संग्रहण वाहन चालक मीत भाटिया जी ने बताया शहर का कचरा संग्रहण कर जब गाड़िया ट्रेचिंग ग्राउंड मे जाती है, वहा ओझा समाज के कुछ लोग पुरूष/महिलाए जबरदस्ती गाड़ीयो पर चढ़कर कचरा बिनने लगते है समय का विलम्ब न हो इसलिए चालक द्वारा मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। एव ओझा समाज की महिलाए कपड़े फाड़कर थाने मे अभद्रता करने की धमकी देती है। जिससे नपा वाहन चालको मे भय का माहौल बना हुआ है
जिसको लेकर आज वाहन चालको द्वारा कार्यालय कलेक्टर, एसपी,नपा सीएमओ,एव कोतवाली में ज्ञापन दिया एव कोई बखेड़ा खड़ा होने से पहले इस सब पर रोक लगाने की मांग की।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल