
Multapi Samachar
सीएल चनाप संयुक्त कलेक्टर, जिला मुख्यालय बैतूल से बने बैतूल एसडीएम, इससे पूर्व चनाप जी मुलताई के एसडीएम भी रह चुकेें हैं राजीव रंजन पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर पद पर पदस्थ जिन्हे जिला मुख्यालय बैतूल पद पर नवीन पद स्थापना दी गई। डिप्टी कलेक्टर अनिल सोनी को शाहपुर एसडीएम बनाया गया हैं। कलेक्टर राकेश सिंह ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए हैं। अनिल सोनी पूर्व में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार भी रह चुके हैं। प्रमोशन होने के बाद उनका तबादला जिले के बाहर हो गया था। जिले में वापस आने पर वर्तमान में वे जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। नए आदेश के तहत उन्हें एसडीएम बनाया गया हैं।
