
बैतूल:- सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले व्यक्ति पर कारवाही हेतु बैतूल के हिन्दू युवाओं द्वारा एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया गया।
सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर निमनवाडा निवासी कृष्णा झरबडे नामक व्यक्त ने हिन्दू धर्म एवं देवी देवताओ पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है जिससे हिन्दू समाज व बैतूल के हिन्दू युवाओं की भावनाओ को ठेस पहुंची है, आज बैतूल के हिन्दू युवाओं द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी धारा लगाने और कारवाही करने हेतु ज्ञापन एसपी को सौंपा गया।
युवाओं ने ज्ञापन के जरिए सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के बारे में गलत बाते शेयर करने वाले लोगों पर कड़ी कारवाही हेतु मांग की गई है।
आदर्श अग्निहोत्री (किट्टू), निक्की राजपूत, सागर करकरे, सागर शेशकर, आशीष कोडले, संकेत राजपूत, मनोज अमरूते,अजय शाहू, अक्षय,फलक, श्रेयांश, आदि ने, हिन्दू धर्म का अपमान करने वालो का विरोध जताते हुए उनपर कड़ी कारवाही करने हेतु मांग की है।
युवाओं का कहना है अगर आगे भी इस ही तरह हिन्दू धर्म पर गलत बाते पोस्ट की गई तो इसका बड़ा विरोध करते हुए आंदोलन किया जाएगा।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल