
Multapai Samachar
परियोजना- घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत जुवाड़ी-सेक्टर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह के दौरान की जा रही पोषण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत
कुपोषण की रोकथाम हेतु
दूध वितरण,स्थानीय खाद्य सामग्रियों के नियमित उपयोग द्वारा एनीमिया की रोकथाम, शरीर के लिये आवश्यक कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, खनिज़ लवण, वसा, जल, अन्य आवश्यक भोज्य पदार्थ के सेवन
साथ ही कैल्शियम युक्त भोज्य पदार्थ एवं आयरन युक्त भोज्य पदार्थों के मध्य 2घन्टे का अंतर रखने की सलाह समझाईश दी जा रही है जिससे दोनों सामग्रियों का सही पाचन/उपयोग शरीर कर सके l
आयरन युक्त भोज्य पदार्थों के साथ खट्टे पदार्थ का सेवन, मौसमी फल,अनाज़,सब्जियों के सेवन जो कि स्थानीय सामग्रियों से ही प्राप्त हो सकती है इस हेतु जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं l