
मुलतापी समाचार पत्र एवं वेब चैनल
पी सी डब्ल्यू जे जिला टीम ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
बैतूल पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से की है मांग
एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर
घोड़ाडोंगरी विकासखंड के जुआ और सट्टा पर लगाए जाए प्रतिबंध
Multapi Samachar
बैतूल । बैतूल जिला घोड़ाडोंगरी विकासखंड में खुलेआम चल रहा है जुआ और सट्टा….. घोड़ाडोंगरी विकासखंड के पुलिस प्रशासन की सुस्ती के चलते….. बिना किसी डर एवं खौफ के गली मोहल्ला, चौक चौराहे, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मैं खुलेआम लिखा जा रहा है सट्टा….. इसी तरह विकासखंड के ग्रामीण अंचल में बेखौफ लग रहे हैं जुआ के फड़….. समय-समय पर समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में चल रहे असामाजिक तत्वों द्वारा जुआ सट्टा को प्रकाशित किया गया….. या यू कह सकते है कि विकासखंड के पुलिस प्रशासन को कुंभकर्ण की नींद से जगाने की कोशिश की गई….. पर विकासखंड घोड़ाडोंगरी का पुलिस प्रशासन नींद से जागने को तैयार ही नहीं था….. जिसे 22/9/2020 ko press काउंसिल ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के जिला अध्यक्ष डॉ जाकिर शेख द्वारा काउंसिल के साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक बैतूल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए जुआ और सट्टा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है….. जिसका परिणाम 24/9/2020 को देखने को मिला घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी द्वार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को घोड़ाडोंगरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 10,000 से अधिक का जुआ पकड़ा है….. कार्यवाही के दौरान मौके से दो मोटरसाइकिल फट्टा एवं ताश के 52 पत्ते एवं पांच आरोपी को गिरफ्तार किया…. बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है घोड़ाडोंगरी पुलिस प्रशासन ने जहां क्षेत्र में लाखों का जुआ चल रहा है….. असामाजिक तत्व कहो या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत….. वहां घोड़ाडोंगरी पुलिस द्वारा मात्र 10,000 से अधिक का जुआ पकड़ा गया….. जहां जुआरियों एवं मोटर साइकिल की भीड़ लगी रहती है….. वहां से 5 आरोपियों के साथ ही दो मोटरसाइकिल को गिरफ्तार किया गया….. किस तरह की राजनीति हो रही है घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंदर प्रशासकीय कर्मचारी आजकल राजनीति करने लगे हैं….. घोड़ाडोंगरी विकासखंड के क्षेत्रवासियों को बखूबी भी पता है पहले आओ पहले पाओ जो ज्यादा रेट देगा वही चलाएगा घोड़ाडोंगरी विकासखंड में जुआ और सट्टा एक और पुलिस प्रशासन घोड़ाडोंगरी 10,000 से अधिक का जुआ का फड़ पकड़ने में वाहवाही लूटने में लगी हुई है वही खुलेआम खेला जा रहा है सट्टा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर स्वास्थ्य विभाग के सामने घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड कहो या बजरंग कॉलोनी इसी तरह विकासखंड घोड़ाडोंगरी एवं घोड़ाडोंगरी में अनेक क्षेत्रों में खुलेआम लिखा जा रहा है सट्टा शायद पुलिस प्रशासन को मुखबिर से सूचना नहीं मिल पा रही……………..?
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी आर जी गाजरे का कथन
घोड़ाडोंगरी पुलिस प्रशासन बधाई की पात्र
बड़ा ही सराहनीय कार्य करती है घोड़ाडोंगरी पुलिस
जहां lock down के दरमियान जनता के पुट्ठे सुझा दिए गलती से रोड पर नजर आने पर आम जनमानस को रोड पर निकलना भी बमुश्किल कर दिया था….. वही आज हमारे शिक्षा परिसर में सटोरियों द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंस है, ना मास्क सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है….. शायद घोड़ाडोंगरी पुलिस को भीड़ दिखाई नहीं देती….. इन सटोरिए की चलते हमारे शिक्षा विभाग पर उंगलियां उठ रही है….. घोड़ाडोंगरी पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते….. हमने आपको कह दिया लेकिन हम शिकायत नहीं कर सकते….. और करें भी तो किससे शिकायत करें….. b o आर जी गाजरे घोड़ाडोंगरी
सच को सच झूठ को झूठ लिखता हूं इसलिए लोगों को मैं बुरा लगता हूं