बैतूल मप्र- बैतूल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर लक्की ढाबे के पास एक ट्राले ने ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमे बाइक चालक की मौत हो गई एवं एक घायल है घायल को जिला अस्पताल पंहुचाया गया है|
घटना के बारे में बेतूल बाजार आने से मिली सूचना के अनुसार बैतूल बाजार से बैतूल के बीच फोरलेन पर लक्की ढाबे के पास शाम 7 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों एक बड़े ट्राले ने टक्कर मार दी जिसमे बैतूल बाजार के तिलक वार्ड निवासी आनंद राव लोनारे 55 वर्षीय जो कि होम गार्ड सैनिक थे बैतूल बाजार थाने में ड्यूटी करते थे जिनकी मौत हो गई इनके साथ ही एक व्यक्ति और था जो कि घायल हो गया है बैतूल बाजार पुलिस टोल प्लाज़ा पर ट्राले की जानकारी निकाल रहे है बाइक सवार को टक्कर मारने वाला ट्राला भोपाल से नागपुर की ओर जा रहा था फोरलेन पर लगे कैमरों की भी मदद की जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है