
बैतूल – बैतूल जिले के समीपस्थ ग्राम खड़ला में विधायक श्री निलय डागा जी के सानिध्य में ग्राम पंचायत खड़ला में 175 मी. सी.सी. रोड का भूमि पूजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरुण कालभोर,जनपद सदस्य ललित बारंगे और खड़ला सरपंच फुल्लू कुमरे द्वारा किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खड़ला के सचिव, रोजगार सहायक समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

इस सड़क निर्माण के कार्य के प्रारंभ होने से ग्रामवासीयों को अब आवागमन में सुविधा होगी जिसमें ग्राम के स्थानीय निवासियों द्वारा विधायक श्री निलय डागा का आभार व्यक्त किया गया।
