
बैतूल :- पाथाखेड़ा कोयलांचल क्षेत्र के तवा-2 खान के कर्मचारी ओम प्रधान द्वारा रचित भजन पंडा ने कर दई धुनाई आप सभी के बीच अतिशीघ्र OM MUSIC ZONE के youtube चैनल से रिलीस होगा इस भजन के निर्माता श्री विनोद बाबा उसरेठे छिंदवाडा है, इस भक्ति एल्बम में बहुत ही मनमोहक झांकियो का चित्रण किया गया है, इस भजन में पंडा के मुख्य किरदार मे सारनी बैतूल के कलाकार सागर उइके एवं विक्की इनवाति गांगीवाड़ा से, विशाल पंचेस्वर सारना से, डांस एवं कोरस मे रितु उसरेठे, माधुरी उसरेठे, मुनमुन उसरेठे, वैष्णवी दुबे, पलक दुबे, तेजश्वी सरियाम,
कोरियोग्राफर आशु धीमान चांदामेटा से, इस देवी भजन एल्बम का निर्देशन ओम प्रधान जी द्वारा किया गया है, इस एल्बम का प्रमोशन दीप्ती उसरेठे सिंगर के सुमधुर स्वर मे उनके आवास स्थल पर किया जायेगा.
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल