
मुलतापी समाचार
मुलताई नवनियुक्त टी आई
सुरेश कुमार सोलंकी बने मुलताई टी.आई.
मुलताई। हाल ही में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मुलताई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे को बैतूल कोतवाली प्रभारी बना दिया है। वहीं बैतूल में पदस्थ सुरेश कुमार सोलंकी को मुलताई थाना प्रभारी बना दिया है। उक्त जानकारी की पुष्टि एसडीओपी सुश्री नम्रता सौंधिया से हुई हैं।