
खेत में फसल कटाई के दौरान युवती को अगवा करने का प्रयास किया 4 युवकों पर कार्यवाहीं
मुलतापी सामाचार
घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम बर्रीढाना में खेत में फसल कटाई का काम कर रही एक युवती का 4 युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। बेटी के चीखने पर उसकी मां बचाने आई तो युवकों ने दोनों की लाठियों से पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने घायल मां बेटी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के बयान दर्ज कर शून्य पर मामला कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए डायरी चोपना थाना पुलिस को भेज दी है।
पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान गांव के ही 4 युवक आए और जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे। पुकार सुनकर मां आई तो मुझे छोड़ दिया और फिर मां और मेरी लाठियों से पिटाई करना शुरू कर दी।
घोडाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई बीडी मिश्रा ने बताया कि बर्रीढाना गांव के 4 लोगों पर मां-बेटी ने अपहरण करने का प्रयास किया और मारपीट के बयान दिए हैं। घटनास्थल चोपना थाना क्षेत्र का होने से शून्य पर मामला दर्ज कर डायरी चोपना पुलिस को भेज दी है।
राहुल सारोडे
न्यूज़ एडीटर