
breaking news
बैतूल लगभग रात 9:30 बजे एक युवक सोनाघाटी मलहम जीरी के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना रेलवे के गैंगमैन द्वारा जीआरपी को दी गई तत्पश्चात जीआरपी पुलिस एवं 100 डायल घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को 100 डायल की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम सत्यम देशमुख पिता तुलसीराम देशमुख उम्र 23 वर्ष निवासी पहाड़ी तहसील बेतूल निवासी बताया जा रहा है युवक के लेफ्ट साइड के पैर का पंजा कटा हूआ अवस्था में मिला जिसे 100 डायल की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक को ढूंढने के लिए जीआरपी एवं हंड्रेड डायल को काफी पैदल चलकर ढुडा तब जाकर युवक सुनसान जगह के ट्रैक पर मिला