
बैतूल ( मुलतापी सामाचार )। जिले में शाहपुर और घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र की नदियों से हो रहे अवैध रेत खनन के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ रही है। ग्रामीणों की शिकायतों पर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधियों के पास उनको सुनने का समय है। ग्राम सातलदेही में रेत माफिया की दबंगई से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को नदी के सारे रास्तों पर नाली खोदकर वाहनों की आवाजाही बंद करा दी है। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए खनन माफिया ने अपने वाहन और पोकलेन मशीनें नदी से बाहर निकाल ली और भाग गए। ग्राम पंचायत सातलदेही के करीब से बहने वाली लोहार नदी में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की आवाजाही से सड़कें खराब हो गई हैं। ग्रामीणों ने रेत के अवैध खनन के संबंध में सांसद दुर्गादास उइके से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उन्होंने सड़क खोदकर आवाजाही बंद कर दी है। ग्राम पंचायत सरपंच ने इस कदम की जानकारी कलेक्टर राकेश सिंह को देकर रेत का अवैध खनन बंद कराने की मांग की है।