

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण अभी जारी है । महोदय अभाविप छात्रों को आ रही समस्याओं के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है।

मान्यवर वर्तमान समय में रुक जाना नहीं योजना एवं पूरक परीक्षा से जो विधार्थी उतीर्णं हुए है ऐसे छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया बंद होने के कारण हजारों छात्रों का पंजीयन नहीं हो पाया जिससे कहि ना कहि छात्र प्रवेश से वंचित होते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे छात्र अपनी आगे के भविष्य व पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित है।
अत: तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई जाए साथ ही प्रवेश सीट में वृद्धि की जाए ।
प्रदेश के अधिकांश शासकीय महाविद्यालयो में सीमित संकाय संचालित है ऐसे में विद्यार्थियों को अपने रुचि अनुसार कोर्स करने से वंचित रह जाते हैं।
महोदय ऐसे महाविद्यालयों में आवस्यकतानुसार संकाय शुरू किया जाये।
महोदय यह भी संज्ञान में आया है कि जिन विद्यार्थियों कि ओपन बुक्स परीक्षा आयोजित हुई है ऐसे विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर उन छात्रो को मेरिट सूची के अंत में रखा गया है जबकी कम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को जो क्लिर है उन्हे मेरिट सूची में प्रथम स्थान दिया जा रहा है ।
अत: मेरिट सूची कि विसंगतियो में सुधार कर अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाए ।
अत: अभाविप प्रदेश सरकार से यह आग्रह करती है कि उक्त सभी प्रकार की छात्रो की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान करें अन्यथा अभाविप प्रदेश सरकार के विरुद्ध उग्र आन्दोलन करने के बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार कि होगी।
RAHUL SARODE
NEW EDITOR
MULTAPI SAMCHAR