
मुलताई सिविल कोर्ट में पेस जमानत हुई खारिज
Multapi Samachar
मुलताईं। थाना क्षेत्र में दुर्घटना के मामले में फरार चल रहे 6 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को मुलताईं पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुलताईं के न्यायालय में पेश किया है।टीआई सुरेश सोलंकी ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुलताईं के न्यायालय में विचाराधीन दुर्घटना प्रकरण में आरोपी अजय पिता अजाबराव कवड़कर 38 वर्ष निवासी नेहरूवार्ड मुलताईं के पेशी पर नही जाने के कारण से न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके चलते पुलिस को आरोपी अजय की तलाश थी।मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अजय अपने घर आया हुआ है।सूचना मिलने पर टीआई सुरेश सोलंकी,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सराठे, आरक्षक मिथिलेश,अविनेश,शिवम मीणा ,मंगेश मौके पर पहुचे और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।