
कोरोना को देखते हुए गायत्री मंदिर में नही होगा सामूहिक आयोजन
MULTAPI SAMACHAR
मुलताईं।गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में गोष्ठी का आयोजन कर एवं वरिष्ठ परिजनों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष अश्विन नवरात्रि पर्व पर सामूहिक साधना के स्थान पर व्यक्तिगत साधना की जाएगी। जिसमें यज्ञ,जप ,अनुष्ठान एवं साधना अपने-अपने घरों में रहकर की जाएगी । गायत्री शक्ति पीठ के मीडिया प्रभारी नारायण देशमुख ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया है की इस नवरात्रि पर्व में गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में सामूहिक यज्ञ एवं सामूहिक साधना नहीं की जाएगी। गायत्री परिवार के सभी भाई बहनों साधकों एवं सभी धर्मप्रेमी परिजनों से निवेदन किया गया है किआदिशक्ति मां दुर्गा की साधना के साथ 24000 गायत्री महामंत्र का जाप अनुष्ठान अपने-अपने घरों में रहकर ही करे। दैनिक हवन यज्ञ भी अपने ही घर में रहकर ही करें। इस कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए आदि शक्ति मां दुर्गा एवं वेद माता,विश्वमाता गायत्री से प्रार्थना करें एवं बीज मंत्र से अतिरिक्त तीन माला का जप अवश्य करें। प्रतिदिन जप के पश्चात अपने-अपने घरों में 24 बार गायत्री महामंत्र से एवं 3 बार महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां देकर हवन करें। इस नवरात्रि पर्व की पूर्णाहुति दशहरे पर्व पर अपने-अपने घरों में रहकर ही करेंगे सामूहिक रुप से गायत्री शक्तिपीठ में आयोजन नहीं किया जाएगा ।
Make a one-time donation
Make a monthly donation
Make a yearly donation
Choose an amount
Or enter a custom amount
Your contribution is appreciated.
Your contribution is appreciated.
Your contribution is appreciated.
DonateDonate monthlyDonate yearly