
बैतूल पाथाखेड़ा सारणी– वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और क्षत्रिय पवार समाज संगठन जिला बैतूल के उपाध्यक्ष रामकिशोर पवार पत्रकार जी, श्यामकिशोर पवार, नंदकिशोर पवार, ब्रजकिशोर पवार के पूज्य बापूजी श्री दयाराम जी भोभाट पवार वन विभाग से सेवानिवृत्त का देहांत उनके निज निवास पाथाखेड़ा में आज रात्रि में लगभग 8.30 बजे हो गया है।
दिवंगत आत्मा की शांति व भोभाट परिवार पर जो पहाड़ सा दुःख पड़ा है, परमपिता परमेश्वर व मातारानी दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं अपने श्रीचरणों में मृतात्मा को स्थान प्रदान करें। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान आजाद नगर पाथाखेड़ा से सोमवार प्रातः 10.30 बजे निकाली जाएगी। सभी बंधुओं से निवेदन है कि उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करें व अंतिम यात्रा में शामिल होवें।