
31 अक्टूबर से दक्षिण एक्सप्रेस या गोंडवाना एक्सप्रेस दो मे से एक जल्द रूकने की संभावना है।
तीसरी ट्रेन 31 अक्टूबर एक और ट्रेन जल्द रूकने की संभावना
इस माह तीन ट्रेेेने जल्द रूकने लगेंंगी
मुलतापी समाचार
Railway News
कोरोना महामारी के चलते ट्रेन सेवा बंद हो गई थी। अब धीरे धीरे ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही है। जिसके चलते 20 अक्टूबर से नगर के रेलवे स्टेशन पर समता और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रुकेंगी। जिससे दो ट्रेनों से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी। जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दो महीने पहले रेलवे ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों को शुरू किया था। मुलताई स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। हाल ही में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें निजामुद्दीन से विशाखापटनम तक चलने वाली समता एक्सप्रेस और बिलासपुर से अमृतसर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को शामिल किया है। इन दोनों ट्रेनों का पहले से ही मुलताई स्टेशन पर स्टॉपेज है।
उपस्टेशन प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी

इस स्थिति में अब दोनों ट्रेनों से यात्रा करने की सुविधा नगर सहित क्षेत्रवासियों को मिलेगी। उपस्टेशन प्रबंधक अरविंद तिवारी ने बताया 20 अक्टूबर की रात 12.45 बजे विशाखापटनम से निजामुद्दीन जाने वाली समता एक्सप्रेस मुलताई स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन नं. में बदालव
नया गाडी नं.02887 विशाखापटनम से निजामुद्दीन जाने वाली समता एक्सप्रेस का रहेगा और निजामुद्दीन से विशाखापटनम आने वाली समता एक्सप्रेस का गाडी नं. 2888 रहेगा
http://www.indianrail.gov.in/enquiry/TBIS/TrainBetweenImportantStations.html?locale=en
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का गाडी नं. पूर्वत: ही रहेगा जो 08237 एवंं 08238 में कोई बदलाव नही किया गया है
31 अक्टूबर से दक्षिण एक्सप्रेस या गोंडवाना एक्सप्रेस दो मे से एक जल्द रूकने की संभावना है।
यह ट्रेन पूर्ववत निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में पांच दिन चलेगी। प्रतिदिन चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 20 अक्टूबर को रात 12.20 बजे मुलताई स्टेशन पर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गए है।
- विश्व महिला दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- कलेक्टर ने दल के साथ कोवला चोर के अवैध उत्खनन पर छापामार कर कार्यवाही की देखे वीडियो
- मास्क ना लगाने वालों वाहन चालकों के बनाए चालान, कोरोना की गाइड लाइन का करे पालन
- पाबल में हुए अंधे कत्ल का खुलासा
- नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान प्रारम्भ