बैतूल। चिचोली तहसील की ग्राम पंचायत चूनागोंसाई में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत के अधिकारियों सहित जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से भी की, लेकिन आज तक दोषी सरपंच-सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर चूनागोंसाई के प्रभारी सचिव अशोक उईके, ग्राम प्रधान सुकवंती उइके को तत्काल पद से हटाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए 3 दिन में दोषी सरपंच-सचिव पर कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव ने बिना निर्माण कार्य कराए राशि निकाल ली। जिसकी जांच में सरकारी धन का गबन किया जाना पाया गया है। इसके बाद भी जिला पंचायत और जनपद पंचायत कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।