सडक पर व्यायाम करते हुए बाइक सवार ने मारी टक्क्र
सड़क हादसे में 13 वर्षीय युवक की मौत ।
सुबह टहलने गए थे मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर दो घायल ।
मुलतापी समाचावर
आठनेर – बुधवार सुबह मुलताई रोड स्थित विधा आंनद स्कूल के पास व्यायाम कर रहे हैं तीन युवकों को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसमें 13 वर्षीय युवक शिवम् पिता राजू अनघोरे की मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य युवक सागर और छोटू को गंभीर चोट आई है। ए एस आई संतोष नावगे ने बताया की रोज सुबह टहलने के लिए युवक मुलताई रोड पर आये थे तभी तभी तेज रफ़्तार से आई मोटरसाइकिल ने इन तीनों युवकों को टक्कर मार दी जिसमें घायल 13 वर्षीय युवक शिवम् पिता राजू अनघोरे निवासी पटेल मोहल्ला आठनेर की मौत हो गई है दो युवक घायल हे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल जप्त कर थाने में खड़ी करी दी है ।।