
मूलतापी सामाचार
राहुल सारोडे
बैतूल मुलताई । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने शाहपुर के किसानों को उद्यानिकी विभाग की शेडनेट योजना में अनुदान न मिलने के मामले में कृषि मंत्री को पत्र लिखकर जल्द ही भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने इस सबंध में विभाग के उप संचालक आषा उपवंशी से भी चर्चा कर मामले की जानकारी ली है। जिसमें योजना के तहत लगभग 3 करोड 82 लाख 40 हजार रुपये का अनुदान भुगतान किया जा चुका है। 11 किसानो को 64 लाख रुपये का अनुदान भुगतान किया जाना शेष है।