
बैतूल :- सोमवार को गौरक्षा कमांडो फोर्स के नगर अध्यक्ष शुभम मालवीय एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने गंज लोहिया वार्ड में एक घायल गौ वंश का इलाज करवाया था जिसे इलाज़ के बाद नगर पालिका कर्मचारी यह कहकर के गए थे कि इस घायल गौ वंश को वह गौशाला पहुंचा देगे पर मंगलवार शाम को गौ रक्षा कमांडो फोर्स के जिला संयोजक आदर्श अग्निहोत्री को सूचना मिली कि वह घायल गौ वंश सदर इटारसी रोड में घूम रहा है जिसके बाद आदर्श ने मौके पर पहुंच कर गौ वंश को देखा तो पता चला ये वही गौ वंश हे जिसे नगर पालिका कर्मचारी गौशाला पहुंचाने के गए थे, जब इस बात की जानकारी आदर्श ने नगर पालिका कर्मचारी से ली तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सोमवार को इस घायल गौ वंश को गौशाला पहुंचा दिया था पर गौ वंश गौशाला की बाउंड्री तोड़ कर भाग गया। अब सवाल ये आता हे की वह घायल सांड जिसकी एक आंख में चोट लगी हे और वह ठीक से देख भी नहीं पा रहा है वह सांड बैतूल से 25 किलोमीटर दूर गौशाला से भाग कर बैतूल सदर इटारसी रोड तक कैसे आया। यह बात तो साफ हे की नगर पालिका कर्मचारी साफ झूठ बोल रहे हे की उन्होंने गौ वंश को गौशाला पहुंचाया था। गौरक्षा कमांडो फोर्स के जिला प्रभारी सागर करकरे ने बताया कि संगठन द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों की इस लापरवाही की शिकायत बैतूल कलेक्टर महोदय से किंजाएगी, नगर पालिका की इस लापरवाही की वजह से ही आज बैतूल में गौ वंश सड़क पर इस तरह आवारा घूम रहे हे जिसकी वजह से आय दिन गौ वंश की सड़क दुर्घटना होती है। नगर पालिका कर्मचारी ने लापरवाही से जिस घायल बैल को गौशाला पहुंचाने कि जगह सदर में छोड़ दिया हे अगर वह घायल बैल किसी को हानि पहुंचाता है या उस की सड़क दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल