
थाना रानीपुर जागरूकता अभियान वर्ष २०२०
इस करवाचौथ पति को लम्बी आयु के लिए हेलमेंट और माक्स का दे उपहार
सड़क दुर्घटना एवं कोरोना से बची रहेगी पति की जान
Betul Ranipur News
Multapi Samachar
बैतूल रानिपुर । पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी के नेतृत्व में आज रानीपुर बस स्टैंड पर करवा चौथ पर यातायात सप्ताह का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें सड़क पर चलने वाले वाहन एवं राहगीरों को बगैर हेलमेट बिना मास्क सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर दिशा निर्देश दिए गए बैतूल टू परासिया मार्ग पर बने टोल नाके पर रानीपुर पुलिस द्वारा

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बैनर लगाए गए इस मौके पर थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया एसआई अवधेश तिवारी एवं रानीपुर थाना का समस्त स्टॉप मौजूद रहा