
बैतूल– बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के ग्राम नाहिया से एक खुशखबरी भरी खबर सामने आई है जहाँ जननी एक्सप्रेस 108 के ईएमटी रुपेश पवार एवं पायलट मदन पवार के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही नाहिया ग्राम की महिला के सुरक्षित प्रसव को अंजाम दिया है। ग्राम नाहिया आमला की महिला रोशनी 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर जननी एक्सप्रेस 108 को बुलवाया गया था, जिसे 108 के द्वारा महिला को अस्पताल लाया जा रहा था कि ग्राम नाहिया से कुछ दूर चलने के बाद ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसमें 108 के ईएमटी और आशाकार्यकर्ता कमला बाई ने एंबुलेंस को रास्ते में रुकवा कर सुरक्षित प्रसव करवाया। जिसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद महिला और बच्चे को आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 108 के ईएमटी रूपेश पवार ने बताया थोड़े और समय की देरी होती महिला का प्रसव घर पर ही हो जाता।