मुलतापी समाचार
मुलताई न्यूज़
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताईं में रविवार को गौक्रान्ति दल द्वारा गौ शाला पहुंचकर गायों की पूजा कर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। रविवार की सुबह गौक्रान्ति दल के दिनेश कालभोर,रितेश पठाड़े,सुरेश बुवाड़े,लोकेश बोबडे,रोहित करदाते, मुकेश कामडी, जय कालभोर नफ़र में स्थित कांजी हॉउस गौशाला पहुचे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओ द्वारा गौ पूजन कर परिक्रमा की गई।दिनेश कालभोर ने बताया कि नगर के साथ साथ ग्रामो में गौ क्रांति दल की इकाई के सदस्यो ने भी गायों की पूजा की। उन्होंने कहा कि परम्परानुसार गोपाष्टमी पर गाय बछड़ो की पूजा करने करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।वहीं कामधेनु चौक पर गौमाता की प्रतिमा
रखकर पूजन किया गया।