मुलतापी समाचार
मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम करपा में ट्रांसफार्मर पर तार लगाने की बात को लेकर जहां भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। वही रविवार ग्राम
हेटी में एक किसान द्वारा ट्रांसफार्मर से मोटर का तार क्यो काटा कहा तो किसान की पत्नी के साथ लकडी एवं पत्थर से मारपीट कर मुंह पर चोट पहुंचाई है। ग्राम हेटी निवासी गोकुल पिता श्याम देवासे ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उसके खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर स्थित है।ग्राम हैटी निवासी तीरन देवासे उसके खेत में स्थित ट्रांसफार्मर में चालू लाइन में डीओ से छेड़छाड़ कर रहा था तथा गोकुल एवं अन्य लोगों की मोटर के तार काट दिए तो गोकुल ने कहा की मोटर के तार क्यों काटे तो तीरन ने गोकुल की पत्नी को लकड़ी एवं पत्थर से मारपीट का मुंह पर चोट पहुंचाई जिससे कि गोकुल की पत्नी का मुंह फट गया तथा गोकुल के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।