मुलताईं। नगर में निवास करने वाली एक महिला ने राजीवगांधी वार्ड के कुछ लोगो पर घर मे घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए है।राजीव गांधी वार्ड निवासी महिला अनिता कवड़कार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की दोपहर 2 बजे वह मनोज साबले के घर पर आकर देवकी कालभोर,फुला कालभोर,दिनेश कालभोर एवं मोहल्ले की करीब 10-12 महिलाओ ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की एवं उसकी बेटी से भी मारपीट की। जिन्हें अमरलाल और उसकी पत्नी द्वारा भेजे जाने के आरोप लगाए है।