मुलतापी समाचार
बिहार के गया में पुलिस ने एनकाउंटर में 10 लाख के इनामी एक कुख्यात नक्सली सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने ये एनकाउंटर किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नक्सली संगठन के इंदल ग्रुप ने बीती रात बाराचट्टी की के महुआरी में नगरपुरडीह के मुखिया के देवर वीरेंद्र यादव और उनके एक सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना पर सर्च में निकली बाराचट्टी थाना की पुलिस और कोबरा 205 कंपनी की टीम मौके पर तुरंत पहुंचकर नक्सलियों की घेराबंदी कर दी. उसके बाद दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें झारखंड सरकार से 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर आलोक यादव को मौके पर ही ढेर कर दिया गया. वहीं 2 अन्य नक्सली भी घायल होने के बाद मौके से भाग गए थे. हालांकि बाद में पुलिस को उन दोनों की ही लाश मिली.
मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी और 2 अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दरअसल मुठभेड़ की यह घटना महुआरी के उस स्थान पर हुई जहां छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था.