
मुलताई न्यूज़
मुलतापी समाचार
मुलताई । थाना क्षेत्र के ग्राम करपा में खेत के कुएं के मोटर पंप चालू करने के लिए ट्रांसफार्मर में तार लगाने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या और किसान के पुत्र पर जानलेवा हमला करने की घटना में पुलिस ने किसान के दो भतीजों के साथ एक आरोपी की मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर घटना घटित होने के बाद 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में ग्राम करपा निवासी रेखा पति गोलू बुवाडे ने पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि शनिवार दोपहर में वह अपने पति गोलू और ससुर रामसिंह बुवाडे के साथ खेत में काम कर रही थी। बाजू के खेत में परिवार के ही राकेश बुवाडे,जीवन बुवाडे,राकेश की मां रति बाई और किरणबाई बुवाडे भी काम कर रहे थे। उसी दौरान गोलू कुए पर लगी मोटर चालू करने के लिए ट्रांसफार्मर पर तार लगाने के लिए गया तो राकेश ने गाली गलौज कर कहा कि ट्रांसफार्मर मैंने लगाया है तू ट्रांसफार्मर पर तार कैसे डाल रहा है। तो गोलू ने कहा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए हमने भी रुपए दिए थे। इसी दौरान राकेश और जीवन हाथ में लकड़ी, पेंचिस लेकर गोलू को मारने दौड़े तो ससुर रामसिह दोनों को रोकने के लिए आए। राकेश ने लकड़ी से रामसिंह के सिर पर वार कर दिया सिर में चोट आने से रामसिंह नीचे गिर गए और गंभीर चोट आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसी दौरान जीवन ने गोलू के सिर पर पेंचिस मार दिया। रेखाबाई ने बताया वह मारपीट होते देख दौड़ कर बीच-बचाव करने पहुंची। इसी दौरान रति बाई और किरण बाई भी वहा आ गई। राकेश ने गोलू के सिर पर लकड़ी से भी हमला किया जिससे गोलू बेहोश होकर गिर गया। रेखाबाई ने बताया कि बीच-बचाव के दौरान उसके सिर और कंधे पर चोट आई।
विवाद की आवाज सुनकर खेत में मौजूद मोहन बुवाडे, राकेश पवार ने आकर बीच बचाव किया तो राकेश और जीवन जान से मारने की धमकी देकर घटना स्थल से चले गए। पुलिस ने रेखा बुवाडे की रिपोर्ट पर आरोपी राकेश पिता विजयराम बुवाडे और जीवन पिता प्यारेलाल बुवाडे के खिलाफ हत्या करने के साथ जानलेवा हमला करने की धारा के तहत केस दर्ज किया था इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया घटना में साक्ष्य के आधार पर आरोपी राकेश की मां रतिबाई पति विजयराम की भूमिका भी सामने आने पर रति बाई को भी आरोपी बनाया गया है। घटना में शामिल आरोपी राकेश और जीवन मृतक रामसिंह के रिश्ते में भतीजे है
तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि प्रकरण की विवेचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक आर एस भदोरिया अरविंद दीक्षित आरक्षक मिथिलेश रोहित विनोद और गोपाल ने 24 घंटे के भीतर रविवार को आरोपी राकेश बुवाडे जीवन बुवाडे और रतिबाई बुवाडे तीनों निवासी ग्राम करपा को गिरफ्तार कर लिया है