बैतूल जिला न्यूज़
मुलतापी समाचार
बैतूल जिला कोयलांचल क्षेत्र मैं विगत दिनों पत्रकार पर हमला करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया… आरोपियों पर पुलिस ने धारा 307 एवं जिलाबदर के तहत कारवाही की…आरोपियों को पकड़ने एवं कड़ी कार्यवाही पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, जिला अध्यक्ष युवराज गौर, संभागीय उपाध्यक्ष विशाल बतरा, रंजीत सिह, घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, रामकिशोर पवार, प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष डॉ जाकिर शेख ने एसपी सिमला प्रसाद, एडिशनल एसपी श्रध्या जोशी, एसडीओपी अभयराम चौधरी, टीआई महेंद्र सिह चौहान का आभार व्यक्त किया है… पत्रकार दीपेश दुबे पर हमले को लेकर एसपी सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर नाकेबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है…
टीआई महेंद्र सिह चौहान ने बताया की पत्रकार पर हमले की जानकारी मिलने के बाद एसपी एवं एडिशनल एसपी के निर्देश एवं एसडीओपी श्री चौधरी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर नाकेबंदी करके दोनो शातिर बदमाशो को पकड़ा गया है… टीआई श्री सिह ने कहा की पत्रकार दीपेश दुबे पर हमला करने वाले सुनील उर्फ लेफ्टी एवं टल्ली को पकड़ कर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,324,307,34 का प्रकरण दर्ज किया है…
आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका एस आई अलका राय, एएसआई फ्तेबहादुर, विकास, भूपेंद्र, हीरालाल, दुर्गेश वर्मा, सुभाशु सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे…